रूपनगर, 27 अप्रैल (ब्यूरो) : रूपनगर (मोहाली) में पुलिस और कांग्रेसी नेताओं में भिडंत हो गई। यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ इस दौरान जमकर धक्कामुक्की की गई है। मामला रूपनगर सदर थाने के बाहर का है। जहां कांग्रेसी नेत्री अलका लांबा एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा बुधवार को रुपनगर सदर थाने में एसआईटी के समक्ष प्रस्तुत हुईं। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में कांग्रेस ने इसके विरोध में एसएसपी दफ्तर (सचिवालय) के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सचिवालय आफिस के एक गेट के शीशे भी टूट गए
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के साथ अलका लांबा और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी थे। इस दौरान पुलिस और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों में भिड़ंत हो गई। ढिल्लों थाना सचिवालय के गेट पर चढ़े तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई।
इस दौरान सचिवालय आफिस के एक गेट के शीशे भी टूट गए। हालांकि बाद में अलका लांबा सहित सभी एसएसपी दफ्तर के अंदर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से उठाने का प्रयास कर रही है। बाद में राजा वड़िंग ने एसएसपी दफ्तर से बाहर आकर प्रदर्शनकारी कांग्रेस वर्करों को बताया कि अभी एसएसपी डा. संदीप गर्ग अपने आफिस में नहीं आए हैं। जैसे ही वह आएंगे, उनसे अलका लांबा पर दर्ज एफआईआर को लेकर बातचीत की जाएगी।
ये है मामला
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने कवि और सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास के ऊपर पर्चा दर्ज किया था। बाद में इस मामले में अलका लांबा को भी नामजद कर लिया था। पंजाब पुलिस दिल्ली और गाजियाबाद जाकर दोनों नेताओं के घर पर नोटिस भी चिपका चुकी है। हालांकि एक दिन पहले मंगलवार को कुमार विश्वास ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके उन पर दर्ज इस मामले को निरस्त करने की मांग की है।