चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू ने आज कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में अपने अपने पदभार को ग्रहण कर लिया । इस समय नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े दिग्गज ताजपोशी समागम में स्टेज हाजिर रहे। लेकिन सिधू स्टेज ओर नहीं आये। अपने संबोधन में पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 100 साल पुरानी पार्टी है तथा यह कभी मर नहीं सकती क्योंकि यह कोई सियासी दल नहीं बल्कि एक सोच है एक विचार है जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह श्रीमती सोनिया गांधी मैं राहुल गांधी के आभारी है जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है तथा वह भरोसा देते हैं कि वह छोटे से छोटे वर्कर व अपने सीनियर्स को साथ लेकर चलेंगे । उन्होंने कहा कि यही वह कांग्रेस के नेतावर्कर है जिन्होंने देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने परिवारों तक की कुर्बानी दी है पार्टी को अपने रक्त से सींच रहे हैं । राजा वडिंग ने अपने भाषण में 3 डी अनुशासन, समर्पण व संवाद का मंत्र देते हुए कहा कि इनके माध्यम से ही पंजाब एक नई कांग्रेस खड़ी की जाएगी । उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही हम आगे बढ़ सकते हैं और समर्पण हमें अपने लक्ष्य तक ले कर जाएगा जबकि इसमें हर वर्कर तक संवाद बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि भले ही आज हम सत्ता में नहीं है लेकिन लेकिन हम मजबूती से पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और इसे फिर से खड़ा किया जाएगा।
किसी की मनमानी नहीं सबकी सोच चलेगी।इस समय वर्किंग प्रेसिडेंट भारत भूषण आशू ने कहा कि वह यह भरोसा देते हैं कि कांग्रेस पार्टी के हर वर्कर को पूरा सम्मान मिलेगा तथा सीनियर के आशीर्वाद के साथ पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वर्कर इस समय मयूस है तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के झंडे को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा तथा इसमें किसी की भी व्यक्तिगत ब्रांडिंग नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का झंडा आगे रहेगा।