फरीदकोट, 21 अप्रैल (ब्यूरो) : डेरा सिरसा मुखी राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार बरगाड़ी बेअदबी मामले में दर्ज दो केसों में फरीदकोट की अदालत ने राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। अदालत द्वारा 4 मई के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए हैं। इस दौरान एस.आई.टी राम रहीम से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि एस.आई.टी द्वारा डेरा मुखी से पूछताछ के लिए अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की गई थी।
आपको बता दें कि डेरा प्रमुख को एस.आई.टी. गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप चोरी करने के मामले संबंधित दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 63 में पहले ही नामजद कर चुकी है। उधर फरीदकोट अदालत की तरफ से डेरा प्रमुख को 4 मई 2022 को सुबह करीब 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पेश करने के आदेश दिए गए थे।