जालंधर, 19 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सोमवार को थाना सात का प्रभार संभाल लिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर उनका ध्यान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर रहेगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब आदि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी ने थाने के मुलाजिमों से बैठक कर थाने में पैंढिंग अपराधों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि थाने में आने वाले हर किसी की सुनवाई अच्छे ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। इंस्पेक्टर राजेश कुमार इससे पहले जालंधर के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध करने वाले कार्य करने वालों को चेतावनी दी है कि वह या तो अपना धंधा बदल ले या फिर शहर क्योंकि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का गलत काम स्वीकार नहीं है।