दिल्ली 17 अप्रैल (ब्यूरो) :जहांगीरपुरी हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल शवों पर ‘गिद्ध राजनीति’ करने के साथ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं। बीजेपी ने देश में हेट स्पीच और सांप्रदायिक हिंसा की हाल की घटनाओं पर विपक्ष के संयुक्त बयान के बाद अपनी बात रखी है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले के 7 घायलों में 6 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक है। बाकी लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। पुलिस ने दंगा करने, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी और वायरल वीडियो से कुछ लोगों की पहचान हो गई है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से बात की है। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद हंस राज हंस समेत दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट MHA को भी सौंपी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट, राइट्स और हत्या की कोशिश में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा रहे हैं। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने की तैयारी है।