जालंधर, 16 अप्रैल (कबीर सौंधी) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सुनील जाखड़ की ओर से अपशब्द कह कर अनुसूचित समाज की भावनाएं आहत करने के मामले को लेकर जालंधर में एससी भाईचारे के लोगों ने रामा मंडी चौक पर धरना लगा दिया है। भाईचारे के लोगों की मांग है कि सुनील जाखड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
इसी मामले को लेकर सुनील जाखड़ भी अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि वह दुष्प्रचार करके पंजाब का माहौल खराब न करें। उनके विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार पर कहा कि स्थिति का सही आकलन किए बिना मुझ पर दोषारोपण करना सरासर गलत है। साक्षात्कार में मैंने न तो किसी जाति और न ही किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई टिप्पणी की है। इसके बावजूद मैं खेद व्यक्त कर चुका हूं।
बीते 12 अप्रैल को इसी मामले में एससी कमिशन (अनुसूचति जाति आयोग) चंडीगढ़ ने संज्ञान लेते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर को कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रधान जाखड़ के खिलाफ 15 दिनों के भीतर जांच करने के बाद एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करने को कहा है। बता दें कि सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता को लेकर तीन बार पहली ही नोटिस जारी किया हुआ है।