ताज़ा खबरपंजाब

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप, Pyramid e Services Pvt Ltd दफ्तर के अंदर ही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ लगाया धरना

जालंधर 15 अप्रैल (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करने का मामला आए दिन अखबरों की सुर्खियां में बने रहते है। इसी संदर्भ में आज बस स्टेंड के पास स्तिथ Pyramid e Services Pvt Ltd दफ्तर के बाहर स्टूडेंटस ने गभीर आरोप लगाते हए धरना ळगाया। इस तरह इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की रोष जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

लगभग 2 साल पहले उन्हें इमीग्रेशन कंपनी में आईलेट्स के तहत कोर्स किया जिसके चलते किसी के पूरे बैंड आए तो किसी के नहीं आए। जिसके बाद उनकी फीस वापस करने की बात हुई इस संबंध में उन्होंने डीसी से भी शिकायत की डीसी ने इमीग्रेशन कंपनी को उनके सभी पैसे वापस करने के लिए कहा गया। लेकिन जब पैसे वापस मांगे तो उन्हें टालमटोल किया गया। प्रत्येक से लगभग 7 से 10 लाख रुपए करीब इमीग्रेशन कंपनी से लेना है। जब इस संबंध में इमीग्रेशन कंपनी के मालिक व मैनेजर से बात करनी चाहिए तो कोई भी जवाब नहीं दिया। रोष प्रदर्शन के दौरान एक विद्यार्थी की तबीयत भी खराब हो गई जिसे आपातकालीन में हॉस्पिटल ले जाया गया।यहां यह बता दें कि इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button