ताज़ा खबरपंजाब

भुच्चो मंडी स्टेशन पर दोबारा रूकें  मुसाफिर रेलगाड़ियां : हरसिमरत कौर बादल ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

बठिंडा/मानसा, 13 अप्रैल ( सुरेश रहेजा) : पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बठिंडा से मैंबर पार्लियामेंट सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अपील की है कि बठिंडा जिले में भुच्चो मंडी में मुसाफिर रेलगाड़ियों का दोबारा रूकना सुनिश्चित किया जाए।

रेलमंत्री को लिखे पत्र में सरदारनी बादल ने कहा है कि कोरोना महामारी के आने से पहले तकरीबन सभी ही प्रमुख रेलगाड़ियां खासतौर पर मुसाफिर रेलगाड़ी नंबर 14507-8,14525-26 तथा 14735 रेलगाड़ियां भुच्चोमंडी रेलवे स्टेशन पर रूकती थी। कोरोना महामारी के बाद इनका यहां रूकना बंद कर दिया गया था।

बठिंडा सांसद ने कहा कि भुच्चोमंडी से रेलगाड़ियों में चढ़ने वाली सवारियों में से बहुत  रोजाना सफर करने वाले मुसाफिर हैं। इसीलिए उन्हे रेलगाड़ी से सफर करने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर जाना पड़ता है।

उन्होने अपने पत्र द्वारा रेलमंत्री से अपील की है कि वह लोगों की इस मुश्किल को समझकर रेलगाड़ियों का दोबारा भुच्चो मंडी पर रूकना सुनिश्चित बनाने के लिए शीघ्र ही आवश्यक आदेश जारी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button