जालंधर 11 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : महानगर में जोशी अस्पताल द्वारा अवैध तरीके से खुदवाई जा रही बेसमैंट के मामले में कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक विधायक रमन अरोड़ा ने इस बेसमैंट की शिकायत का मामला उठाया था।एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान करप्शन के खिलाफ बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं जालंधर में सरेआम हुए इस भ्रष्टाचार की शिकायत पर सरकार कोई एक्शन ही नहीं ले पा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा होने के 15 दिनों बाद भी अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
इतना ही नहीं कुछ निगम अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों पर भी इस मामले में सांठगांठ करने के आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में निगम कमिश्नर ने माना था कि ये बेसमैंट गैरकानूनी ढंग से बनाई जा रही है, जिस पर एक्शन लेना जरूरी है। लेकिन जोशी अस्पताल प्रशासन के ऊपर कोई एक्शन न लिए जाने से आम आदमी पार्टी विधायक रमन अरोड़ा काफी सख्त हुए पड़े हैं।
कार्रवाई को लेकर जालंधर में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की खूब किरकिरी हो रही है। चर्चा
जालंधर से लेकर चंडीगढ़ तक इस करप्शन के खिलाफ विधायक ने कार्रवाई की मांग की,
लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।जालंधर में यह भी चर्चा है कि नाजायज तरीके से बेसमेंट खुदवाने वाले जोशी अस्पताल के मालिक, आर्कीटैक्ट, निगम के कुछ अधिकारी और ठेकेदार की जुंडली मिलककर विधायक रमन अरोड़ा पर भारी पड़ गई है।