ताज़ा खबरपंजाब

अपराधियों को अपराध जोड़ने की अपील की, अन्यथा अपराधी शहर छोड़ दें : अरुणपाल सिंह

अमृतसर 9 अप्रैल (साहिल गुप्ता) :- आइपीएस अरुणपाल सिंह ने शनिवार की सुबह श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के उपरांत अमृतसर कमिश्नरेट में बतौर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है।

उन्होंने पत्रकार वार्ता में अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह शहर छोड़ जाएं या फिर अपराध छोड़ जाएं। आने वाले दिन अपराधियों के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। नवनियुक्त सीपी अरुणपाल सिंह ने बताया कि वह गुरुनगरी में नशा नहीं बिकने देंगे। इसके साथ ही उन्हें गैगस्टर, तस्कर बर्दाश्त नहीं है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि नशे से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। यही नहीं जनता से भी सहयोग की मांग की गई है। उन्होंने गुरु नगरी की जनता से अपील की है कि अपराध के खात्मे के लिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इस बीच उनके कार्यालय में उन्हें गॉड आफ ऑनर से भी नवाजा गया। बता दें 1997 बैच के आइपीएस अरुणपाल सिंह आइजी जालंधर रेंज, एसएसपी कपूरथला, एसएसपी नवांशहर, एसएसपी खन्ना, एसएसपी संगरूर, एसएसपी फरीदकोट, डीएसपी जालंधर, डीआइजी इंटेलिजेंस विग, डीआइजी जालंधर रेज, आइजी पीएपी, आइजी क्राइम के पद पर ड्यूटी कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button