ताज़ा खबरपंजाब

नौजवान ने की पुलिस थाने में आत्महत्या, परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

नकोदर, 05 अप्रैल (ब्यूरो) : थाना सदर नकोदर की पुलिस चौकी शंकर में हवालात में बंद गांव बजूहा कलां के एक नौजवान की तरफ से फंदा लगा कर खुदकुशी करने की सूचना मिली है पर पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नौजवान की मारपीट की, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक नौजवान की पहचान बलविंदर कुमार उर्फ विक्की (23) पुत्र जसपाल गांव बजूहा कलां नकोदर के तौर पर हुई है। पुलिस हिरासत में नौजवान की मौत की सूचना मिलते ही भड़के पारिवारिक मैंबर और अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेता बड़ी संख्या में चौकी पहुंचे। भड़के पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जिसके साथ माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए एस.पी. (डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल, डी.एस.पी. नकोदर लखविंदर सिंह, डी.एस.पी. शाहकोट जसविंदर सिंह खैहरा और नकोदर सदर, सीटी, महतपुर, नूरमहल और बिलगा थाना प्रमुख समेत पुलिस पार्टी शंकर चौकी पहुंचे।

एस.पी. (डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल और डी.एस.पी. नकोदर लखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान बलविंदर कुमार उर्फ विक्की (23) के खिलाफ गांव चानियां के दलजीत सिंह ने पुलिस को बीती रात शिकायत दी थी, जिसके अंतर्गत पुलिस ने उक्त नौजवान को हिरासत में लिया था पर सुबह उक्त नौजवान ने हवालात में फंदा लगा लिया। उसे पुलिस कर्मचारी तुरंत पहले सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल जालंधर रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

शंकर चौकी में पुलिस हिरासत के दौरान नौजवान की हुई मौत का मामला काफी गंभीर है। इस संबंधी एस.पी.(डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि एस.एस.पी. जालंधर देहाती के निर्देशों पर मामला की ज्यूडिशियल जांच करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button