नई दिल्ली, 03 (ब्यूरो) : श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. आपातकाल के बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है। फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप समेत समेत कई और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। शनिवार शाम से ही सोशल साइट्स आउट ऑफ सर्विस होने लगे थे। बताया जा रहा है कि आज कई जगहों पर प्रदर्शन होने वाले हैं, इसे देखते हुए सरकार ने सोशल साइट बंद कर दी है।
श्रीलंका में लोगों के बढ़ रहे विरोध को देखते हुए राजपाक्षे की सरकार ने सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल साइट पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन ज्यादा न फैले इस कारण सरकार ने उन्हें फिलहाल बैन किया है।