आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में लगी इमरजेंसी, कोलंबो में सेना तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच खुली दुकानें
कोलंबो, 03 अप्रैल (ब्यूरो) : बड़ी खबर है कि श्रीलंका में गहराती आर्थिक समस्या के बीच आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी अनुसार देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है। वहीँ इसके बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी अनुसार शनिवार को राजधानी कोलंबो में सेना की तैनाती के बीच दुकानें खोली गईं, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। इधर, फ्यूल क्राइसिस से जूझते श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने जो ऑयल टैंकर भेजा था, वह शनिवार को श्रीलंका पहुंच गया है। वहीँ इसके बाद वहां फ्यूल क्राइसिस से जूझते लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बता दे कि श्रीलंका में एक कप चाय की कीमत 100 रुपये , एक KG .शक्कर 290 रुपये , एक KG .चावल 500 रुपये , गैस सिलिंडर की कीमत 1359 रुपये , पेट्रोल 254 रुपये , डीज़ल 176 रुपये प्रति लीटर हो गई है।