चंडीगढ़, 02 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने अभी अभी कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है इसमें कई डिप्टी कमिश्नर शामिल है अमृतसर पठानकोट समेत कई जिलों के डीसी का तबादला हुआ है साथ ही होशियारपुर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर को मुख्यमंत्री का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है।
होशियारपुर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आईएएस अधिकारी 31 वर्षीय हिमांशु जैन को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी लगाया गया है। हिमांशु जैन स्वच्छ छवि के अफसरों में गिने जाते हैं। उनकी पत्नी आशिका जैन भी पंजाब में ही आईएएस अधिकारी हैं।
जालंधर में दे चुके हैं सेवाएं
जालंधर में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग की पोस्टिंग के बाद हिमांशु जैन खरड़ में एसडीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खरड़ में चंडीगढ़ रोड पर फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट निर्धारित अविध से पहले ही पूरा करवाने पर सरकार की वाहवाही लूटी थी। जिसके चलते सुर्खियों में आए थे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनके इस कार्य की न केवल प्रशंसा की थी बल्कि उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया था। इसके बाद जालंधर में अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई और साथ में होशियारपुर नगर निगम के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। अपनी स्वच्छ व बेदाग सेवाओं के बदौलत ही उन्हें एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति मिली है।
पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव से बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। तब्दील किए गए आईएएस अधिकारियों में चंडीगढ़ के रहे सहायक संपदा अधिकारी एवं आईएएस अधिकारी अमित तलवार को मोहाली का नया जिलाधीश नियुक्त किया गया है। अमित तलवार के अलावा अमृतसर के जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खेहरा को मुक्तसर भेजा गया है, जबकि पटियाला के डीसी संदीप हंस को होशियापुर, पठानकोट के सन्याम अग्रवाल को मलेरकोटला, मुक्तसर के हरप्रीत सिंह सुदान को अमृतसर, फरीदकोट के हरबीर सिंह को पठानकोट, साक्षी साहनी को जिलाधीश पटियाला, रूही डग को जिलाधीश फरीदकोट, प्रीति यादव को डीसी रोपड़, हिमांशु अग्रवाल को जिलाधीश फाजिल्का व अमित तलवार को जिलाधीश मोहाली नियुक्त किया गया है।