ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में हैमिल्टन ग्रुप के MD कुणाल सभ्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज, ड्राइवर गिरफ्तार

जालंधर, 24 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर के पुलिस थाना सदर में हैमिल्टन ग्रुप (Hamilton Group) के एमडी कुणाल सभरवाल और जेसीबी के ड्राइवर जगतार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 व 551 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस में ड्राइवर जगतार सिंह वासी लौहगढ़ (मेहतपुर) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस चौकी जालंधर हाइट्स के इंचार्ज अवतार सिंह ने ड्राइवर को अरेस्ट करने की पुष्टि की है। पुलिस को दिए बयान में गांव फोल्ड़ीवाल के रहने वाले अमृतपाल सिंह ने कहा कि वे एनआरआई हैं। उनकी पत्नी जगदीश कौर के नाम पर 66 फुटी रोड पर गांव कादियां वाली में 2 एकड़ 4 कनाल 2 मरले जमीन है। जमीन की चारदीवारी की गई है।

NRI की शिकायत पर कार्रवाई

उनकी जमीन की एक साइड हैमिल्टन फ्लैट्स की बैकसाइड लगती है। हैमिल्टन वालों ने अपनी चारदीवारी की है। जब वे जमीन देखने आए तो पाया कि हैमिल्टन की बैकसाइड की ओर से मेरे प्लाट में ड्राइवर जेसीबी मशीन चला रहा था। उसने हैमिल्टन की दीवार के साथ से लंबी-गहरी खाई खोद दी थी और बड़ा गड्ढ़ा करके हैमिल्टन फ्लैट्स की दीवार के नीचे से फ्लैट्स का गंदा पानी उनको जमीन में खड्डे में डाला गया था। इससे उनकी जमीन की मिट्टी दूषित हो गई।

अमृतपाल ने कहा की जब उसने ड्राइवर और उसके मालिक से पूछा तो उसने कहा कि उन्हें एमडी कुणाल सभरवाल ने ऐसा करने को कहा है। अमृतपाल ने कहा की इतने में फ्लैट्स का इंजीनियर गगनदीप और अन्य लोग आ गए। अमृतपाल ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश करते हुए ऐसा किया गया है। चौकी जालंधर हाइट्स के इंचार्ज अवतार सिंह टीम के साथ मौके पर आए और ड्राइवर जगतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button