चंडीगढ़, 22 मार्च (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से शहीद -ए-आज़म भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी करने का ऐलान किया गया है।
भगवंत मान ने कहा कि पहले सिर्फ़ 23 मार्च को नवांशहर में ही छुट्टी होती थी लेकिन अब यह छुट्टी पूरे पंजाब में होगी क्योंकि भगत सिंह सिर्फ़ नवांशहर के नहीं बल्कि पूरे देश के थे। उन्होंने कहा कि यह छुट्टी इसलिए की गई है जिससे बच्चे, नौजवान और अन्य लोग हुसैनीवाला या फिर खटकड़ कलां जाकर शहीद -ए-आज़म भगत सिंह की जीवनी बारे कुछ पढ़ कर आएं।