चंडीगढ़,19 मार्च (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब में भगवंत मान के मंत्रिमंडल की पहली लिस्ट में आप के तीन दिग्गज गायब है। इनमें मंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार अमन अरोड़ा, सर्वजीत कौर माणके और प्रो. बलजिंदर कौर शामिल हैं। अमन अरोड़ा ने पंजाब चुनाव में 117 सीटों पर 75,277 के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने सुनाम से कांग्रेस के जसविंदर धीमान को हराया। उनको लेकर चर्चा थी कि मंत्री बनाने के साथ उन्हें अहम वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है लेकिन पहली सूची से ही वह नजरअंदाज कर दिए गए।
अब चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर इन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया? इसको लेकर क्या अब आप की अंदरूनी कलह की बातें बाहर आने लगी हैं? मंत्री न बनाए जाने पर अमन अरोड़ा और बलजिंदर कौर का पहला बयान सामने आया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि मेरी कोई कमी रह गई होगी, जो मेरा नाम रह गया। मैं उसे दूर करूंगा। मैं पार्टी का छोटा वर्कर हूं और पार्टी जहां भी ड्यूटी लगाएगी। वह काम करूंगा। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि हाईकमान का जो भी फैसला है, वह हमें मंजूर है। पार्टी कई उतार-चढ़ाव से निकली हैं। जब बड़े दिग्गज पार्टी छोड़कर चले गए थे, तब से लेकर आज तक पार्टी की हर बात मानी है। मुझे कोई परेशानी नहीं है।