
जालंधर, 14 मार्च (सुमित खैड़ा) : पिछले लंबे समय से भारत विकास परिषद द्वारा सिख यूनियन Coventry,UK एवं Lodge Devon के सहयोग से फरीमैसनस हाल तोपखाना जालंधर कैंट में दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम अंग देने हेतु माप लेने के लिए निशुल्क विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 45 लोगों ने अपना निरीक्षण करवाया और लुधियाना से आये हुए विशेषज्ञों ने 33 लोगों को निःशुल्क अंग देने के लिए चयनित किया। 27 मार्च को इसी स्थान पर अंग प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर रजनीश सहगल प्रेजिडेंट BJP कैंट , Dr. राजेश मन्नण , सुभाष जोशी , अविनाश कपूर एंड अन्य सदस्य उपस्थित थे I
गौरतलब है कि कोरोना काल के द्वारा ऐसे कैंपों को बंद करना पड़ा था परंतु लोगों की जरूरत को देखते हुए फिर से लोगों की सहायता के लिए यह कैंप आयोजित किए जा रहे हैंI लोगों का मानना है कि इन कैंपों के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता तो होती है साथ में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका अदा की जाती हैI