यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक की तैयारी में रूस, कीव और खारकीव समेत 5 शहरों में बजे एयर सायरन
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइज़री, तुरंत खारकीव छोड़ने की दी गई सलाह
यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia War) के बीच जंग तेज होती जा रही है। रूस की सेना (Russian Army) तेजी से पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) के रास्ते पश्चिमी यूक्रेन की ओर पहुंचने लगी है। ऐसे में युद्ध के भयानक दिशा में मुड़ने का खतरा पैदा होता जा रहा है। इसी बीच यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट (Airstrike Alert in Ukraine) जारी किया गया है। राजधानी कीव (Kyiv) और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) में एयर सायरन बजने लगे हैं। इसके अलावा, सुमी, चरकासी और पोलटावा में भी एयर सायरन बजने की आवाज आई है। माना जा रहा है कि रूस किसी भी वक्त यहां पर हवाई हमला कर सकता है।
यूक्रेन के सुरक्षा प्रमुखों ने बुधवार सुबह कहा कि रूसी पैराट्रूपर्स खारकीव में उतरे हैं। इन पैराट्रूपर्स की यूक्रेनी बलों के साथ भारी लड़ाई चल रही है। खारकिव के प्रांतीय गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर में गोलाबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए और 112 घायल हो गए। खेरसॉन शहर में भी रूस की सेना और यूक्रेनी सैनिकों के बीच जबरदस्त लड़ाई जारी है। शहर के मेयर ने कहा कि रूसी सैनिकों ने खेरसॉन के रेलवे स्टेशन और बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण आजोव सागर के किनारे बसा बंदरगाह शहर मारियुपोल भी रूसी सैनिकों से घिरा हुआ था।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास
(Embassy of India in Ukraine) ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाजरी जारी है। इसमें सभी भारतीय नागरिकों को तत्काल प्रभाव से शहर छोड़ने की सलाह दी गई। एडवाजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक भारतीय समयानुसार रात 9 बजे तक (शाम 6 बजे स्थानीय समय) खारकीव छोड़ दें। भारतीय दूतावास ने खारकीव में मौजूद भारतीयों से जितनी जल्दी हो सके, पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का की ओर जाने को कहा है।