जालंधर, 25 फरवरी (कबीर सौंधी) : बता दे कि यूक्रेन और रशिया के बीच छिड़े युद्ध ने भारतीयों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आपको बता दे कि यूक्रेन में पंजाब से बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो वहां पर पढ़ाई के साथ-साथ वहां पर नौकरी भी करते हैं। वहीँ युद्ध से छिड़ने से पहले जो लोग वहां से निकल आए वह तो सकुशल घर पहुंच गए, जबकि युद्ध शुरू होने के बाद अब सारे यातायात के संसाधन बंद कर दिए जाने से लोग वहीं पर फंस गए हैं।
वहीँ अब यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी एकत्र करने के इरादे से ही जिला जालंधर के प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 जारी किया है। वहीँ प्रशासन ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेट फार्म पर इस नंबर को जारी कर यूक्रेन में फंसे पंजाबियों से अपील की है कि वह अपने बारे में इस नंबर पर जानकारी दें। इससे वहां पर फंसे पंजाबियों को वहां से निकालने से पहले उनका डाटा एकत्र किया जा सके।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने कहा है कि जिन लोगों के पारिवारिक सदस्य यूक्रेन में फंसे हुए है, वह इस हेल्पलाइन पर जानकारी सांझी कर सकते है। उन्होंने कहा डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर, कमरा नं. 22 में भी ऑफिस समय के दौरान यूक्रेन में फंसे अपने पारिवारिक सदस्यों या रिश्तेदारों के बारे में लोग जानकारी दे सकते हैं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पासपोर्ट नंबर, यूनिवर्सिटी -कॉलेज का नाम, यूक्रेन में उसका पता आदि सहित अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करनी होगी।