मनचाहा दहेज लाने के लिए करते थे गर्भवती बहु के साथ मारपीट
ससुर भूषण शेखऱी और सास रितू शेखऱी पर नही की पुलिस ने एफआईआर
पीड़ित परिवार को 18 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर की पुलिस ने नही दी सूचना
पुलिस ही आरोपी की जमानत करवाने में जुटी
इंसाफ के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में जाऊँगी : जसलीन
जालंधर, 23 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : मनचाहा दहेज़ न देने पर प्रेग्नेंट बहु को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।पुलिस कमिशनर को शिकायत करने पर महिला थाने में पीडत के बयानों पर एफ आई आर दर्ज हो गई।पुलिस ने अपने पुलिस इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी को एफ आई आर में शामिल नही किया और उनके बेटे तुषार सेखड़ी पर एफ आई आर दर्ज कर दी।एफ आई आर दर्ज कर उसे 18 दिन का समय ज़मानत के लिए दे दिया और पीडत परिवार को एफ आई आर की सूचना नही दी गई।जानकारी के अनुसार जालंधर के दिलबाग नगर के रहने वाले पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के बेटे तुषार सेखड़ी की शादी 24 नंवबर 2019 को सुभाष गोरिया की बेटी एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ हुई थी।
जसलीन गोरिया अनुसूचित जाति से सबन्ध रखती थी और भूषण सेखड़ी का परिवार खतरी परिवार से था।सुभाष गोरिया और भूषण सेखड़ी की आपसमें दोस्ती थी।भूषण सेखड़ी ने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने के लिए जसलीन का रिश्ता मांगा था।दोनो परिवारों की सहमति से हिन्दू रीति रिवाजों से शादी हो गई।कुछ समय बीतने के बाद ही भूषण सेखड़ी की पत्नी रितु सेखड़ी उनके बेटे तुषार सेखड़ी ने जसलीन को जाति शब्द बोलकर परेशान करना शुरू कर दिया और दाज, बड़ी गाड़ी मांगने की डिमांड शुरू कर दी।जसलीन के साथ मारकुटाई भी होनी शुरू हो गई।एक वर्ष से भी ज्यादा समय गया है कि जसलीन को ससुर परिवार ने मारपिट कर घर से निकाल दिया।जसलीन उस वक्त प्रेग्नेंट थी तभी जसलीन ने अपने परिवार को साथ लेकर पुलिस कमिशनर को शिकायत की थी।
पुलिस ने एक साल तो शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की अब कार्रवाई की है तो उसमें साफ ही अपने विभाग के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के ऊपर कोई कार्रवाई ना करते हुए सिर्फ उनके बेटे तुषार सेखड़ी पर ही एफ़ आई आर दर्ज कर दी है।18 दिन पहले एफ आई आर नंबर 6 5/2/22 को दर्ज हई थी।पंजाब पुलिस ने अभी तक मुझे इसकी जानकारी नही दी यह शब्द पीडत एडवोकेट जसलीन ने कहे उन्होंने कहा कि अब मेरा बेटा 10 महीने का हो गया है औऱ डिलीवरी भी मेरे मायके वालो ने बढ़िया हस्पताल में करवाई थी।जसलीन ने कहा कि अगर पुलिस ही महिलाओं को इंसाफ नही देगी तो देश की महिलाएं कहा जाएगी।उन्होंने कहा कि मै इंसाफ के लिए हाई कोर्ट जाउंगी।