यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे 242 भारतीय छात्रों ने ली राहत की सांस, बताया कितना तनावपूर्ण है माहौल
(न्यूज़ 24 पंजाब) : यूक्रेन से दिल्ली लोटे 242 भारतीयों ने अपनी खुशी जताई। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी।यूक्रेन से लौट कर लोगों ने खुशी जताई। एक छात्र ने बताया, “मैं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं।
भारत पहुंच कर राहत महसूस कर रहा हूं, परिवार वालों को भी परेशानी हो रही थी अब वे ख़ुश हैं.” एक अन्य छात्र ने कहा कि मैं सीमा क्षेत्र से बहुत दूर रह रहा था इसलिए वहां स्थिति सामान्य थी, भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की थी इसके बाद मैं लौटा हूं। विमानन कंपनी ने भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान का परिचालन किया, जिसने सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी।