ऊना, 22 फरवरी (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश के ऊना की फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। इसमें कई लोगों की जिंदा जलने की सूचना है। फिलहाल राहत और बचाव के लिए मौके पर फायर और पुलिस के साथ राहत दल पहुंच चुका है। ब्लास्ट में छह महिलाओं की मौत और 10 से पंद्रह महिलाओं के झुलसने की खबर है।
ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ है. ब्लास्ट के बाद महिलाएं जिंदा जल गई हैं. हादसे के बाद के वीडियो रोंगटे खड़े करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली के टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. हादसे के बाद मौके पर आग लग गई और कामगार महिलाएं जिंदा जल गई।
आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है. घायलों को ऊना अस्पताल लाया गया है. घायलों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर छह शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओें के हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की फैक्ट्रियों के शीशे टूट गए।
सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।