जालंधर (ब्यूरो) : 18 फरवरी शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया। चुनाव प्रचार बंद होते ही पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए अपना अगला दाव पेच शुरु कर दिया। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल सारा दिन प्रचार के दौरान थकावट और आंखों में नींद लिए हुए बीती रात 12:37 पर वैस्ट हलके को वार्डों का दौरा करते हुए लाईव हुए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि एक महीना 8 दिन से वह जनता के बीच है। इन्हीं दिनों में लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिला। वह वैस्ट हलके वार्डों की हर गलियों में पहुंचे। यहां उन्हें हर किसी ने भरपूर प्यार दिया।
लेकिन अगर वह किसी तरह, किसी तक नहीं पहुंचे तो उसके लिए जनता उसे माफ करें। वोटरों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इलाके का विकास हुआ है, नेता खुद को ईमानदार बताकर लोगों के बीच वोट मांगने का दावा कर रहे है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो शराब, सूट, राशन, और रुपए बांटने की जरुरत क्या है। इसी लाईव के दौरान उन्होंने देखा कि इलाके में गाड़ियां घूम रही है। लोगों के घरों तक शराब और सूट पहुंचाए जा रहे है। लेकिन वह इस बारे शिकायत नही करेंगे। वोटरों से उनकी अपील है कि अपने और अपने बच्चों के भविष्य की अगर चिंता है तो एक मौका केजरीवाल आम आदमी पार्टी को दें, मोहर झाड़ू पर ही लगाएं।