जालंधर 17 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : बस्ती दानिशमंदा लसूड़ी मोहल्ले में कश्यप परिवार ने एक अहम बैठक की जिसमें वह आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल के हक में झंडा उठाकर रैली निकालेंगे। कश्यप परिवार में कांग्रेस द्वारा उनकी पुश्तानी जमीन पर सरकारी स्कूल बनाने पर वह इस बार कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे। केवल किशन, बनारसी दास, राकेश काला प्रधान ने बताया कि उनके परिवार ने 30 साल से भी ज्यादा कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। कश्यप परिवार कांग्रेस का वोट बैंक कहलाया जाता था। लेकिन इस बार जब से वह पाकिस्तान से आए है, उनके बुजुर्गों ने यहां पर जमीन की खेती बाड़ी की। इस जमीन में उनके बुजुर्गों का खून पसीना एक हुआ। कांग्रेस के विधायक ने रंजिश के चलते इस जमीन पर सरकारी स्कूल बनवा दिया।
पुश्तानी जमीन खो जाने के दर्द से इस बार कश्यप परिवार कांग्रेस का बायकाट कर रहा है। कश्यप परिवार आम आदमी पार्टी के हक में उतर कर आप का झंडा उठाएगा। वैस्ट हलके में कश्यप परिवार आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल के हक में कल शुक्रवार को रैली निकालेगा। राकेश काला प्रधान ने कहा कि वैस्ट हलके के विधायक के साथ लंबे समय से कंधे से कंधा मिलाकर चले। लेकिन बदले में उन्हें विधायक ने क्या दिया। उनकी जमीन पर सरकारी स्कूल बनवा दिया। जिसका नतीजा विधायक को इस बार देखने को मिलेगा। इस मौके पर किशन लाल, तुषार चिक्कू, दलीप दीपा, पवन कश्यप, विक्की, गौरव गोरु, निर्मल, सौरव, नरिंदर, विकास, दीपू, सन्नी, राज रानी, प्रवीन पम्मी, कुसुम, सुरिंदर कौर, सुमन, गीता, व अन्य शामिल थे।