ताज़ा खबरपंजाब

सतगुरु रविदास महाराज जी ने बराबरता का सन्देश दिया : मोहिंदर भगत

जालंधर 17 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 645वां प्रकाश उत्सव विश्वभर में बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। जालंधर वेस्ट के श्री गुरु रविदास मंदिर कटडा मोहल्ला,श्री गुरु रविदास मंदिर नजदीक बस्ती दानिष्मन्दा, विभिन्न सतगुरु रविदास मंदिर में जालंधर वेस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने नत्मस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और सतगुरु रविदास महाराज जी की बाणी का अनुसरन किया। मोहिंदर भगत ने सबसे पहले सतगुरु रविदास मंदिर बस्ती नौं,बस्ती गुजां में ध्वजारोहण किया और समूह संगत को सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और कहा कि गुरु रविदास महाराज जी ने समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए और उन्हें समाज में बराबर का हक दिलाने के लिए पूरा जीवन लगा दिया ।


भगत ने कहा कि गुरु रविदास महाराज के जीवन से हमें बहुत शिक्षा मिलती है। हमें उनकी जीवनी के बारे में अवश्य जानना चाहिए, तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते हैं और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण में लगा दिया। इसलिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाना चहिये।


इस मौके पर सतगुरु रविदास सभा ने मोहिंदर भगत और साथिओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद छावड़ा एम.पी. कच्छ, कमल लोच,सतपाल पप्पू प्रधान,मदन खिंदर,सतपाल पाला,सौरभ सेठ,भारत भूषण लवली,अजय कुमार लोच,तिलक खिंदर,राज कुमार थापा,सुरिंदर,ओम प्रकाश लोच,राज कुमार भगत,सतपाल,ओमप्रकश भगत उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button