पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दलों के प्रत्याशियों ने दम झोंक दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी सक्रिय हो गई हैं। राबिया अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पिता की दावेदारी जताई, कहा कि, “टिकता वही है जो ईमानदार होता है। हमारे पिता के सामने वो (मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी) खड़े होने लायक भी नहीं हैं।
पत्नी के बाद सिद्धू की बेटी भी चुनावी मैदान पर
मां नवजोत कौर की तरह बेटी राबिया ने भी कहा कि, हो सकता है कांग्रेस हाईकमान को मिसगाइड किया गया हो..मैंने देखा तो नहीं। मगर मैं कह रही हूं कि, आखिर में बेईमान लोग थम जाते हैं, ऑनेस्ट-मैन को कोई रोक नहीं सकता।”
राबिया के बारे में खास बात यह भी है, बिक्रम सिंह मजीठिया पर अब वह भी पिता नवजोत सिंह सिद्धू के जैसी पूरी तरह हमलावर हैं। चूंकि, इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया व नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं।
कहा- तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक पापा जीत नहीं जाते
बता दें कि, कुछ समय पहले सिद्धू ने कहा था कि ”हमारे पास पैसे नहीं कि बेटी की शादी कर सकें।”, इस पर राबिया ने कहा कि वो भावुक होकर ऐसा बोल गए थे। मेरे लिए उनके पास सब कुछ है। इसके साथ ही राबिया ने ऐलान किया कि वह तब तक शादी नहीं करेंगी, जब तक उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू नहीं जीत जाते।