जालंधर, 09 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रामा मंडी में हुई विशाल रैली में घोषणा की है कि राजेंद्र बेरी को जनता विधायक बना कर दूसरी बार विधानसभा में भेजें, उन्हें मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जनसभा में यह घोषणा की और कहा कि पूरे पंजाब में ऐसा दूसरा विधायक मिलना मुश्किल है जो हमेशा आम पब्लिक के बीच में रहता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विधायक बनने के बावजूद साधारण व्यक्ति की तरह जीवन जी रहा है और हर व्यक्ति की पहुंच में है।
अगर वह व्यक्ति मंत्री बन जाएगा तो सिर्फ अपने हलके का ही नहीं पूरे पंजाब के विकास पर फोकस कर सकेगा। उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र बेरी ने जालंधर में लद्देवाली रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज, सूर्या एनक्लेव अंडरपास, परागपुर अंडरपास, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग समेत कई बड़े प्रोजेक्ट किए हैं। एक विधायक के रुप में इतने बड़े प्रोजेक्ट लेकर आना काफी मुश्किल भरा काम होता है लेकिन यह जनता के प्रति विधायक बेरी का समर्पण ही है कि वह इसमें कामयाब रहे।