जालंधर, 06 फरवरी (न्यूज़ 24 पंजाब) : विधानसभा चुनाव को लेकर हर उम्मीदवार अपना प्रचार जोरो से कर रहा है और किसी भी तरह लोगों को अपने तरफ कर लेना चाहते है। हर उम्मीदवार प्रचार के लिए मुहल्लों में झंडे, बैनर लगा रहा हैं, जिससे लोगों को वह उम्मीदवार का पता चल सके कि वह कौन सी पार्टी का है। आज उस समय एक वाक्य देखने को मिला, जब पुरिया मुहल्ले में कुछ युवक भाजपा के झंडे लगाकर वापस जाने लगे तो वहां के रहने वाले लोगों ने उनको पकड़कर उनसे ही भाजपा के झंडे उतरवाए।
देखते ही देखते पूरे मुहल्ले के लोगों ने भाजपा के झंडे उतारकर गली में फैंक दिए, जिससे यह साफ पता लगता है कि लोग केडी भंडारी की प्रचार नीति से कितना दुखी है। पुरिया मुहल्ले के लोगों ने विरोध जताया कि केडी भंडारी के लोग बिना इजाजत के हमारे घरों के बाहर बैनर और झंडे लगा जाते है, जिससे हमारे घरों की दीवारे खराब हो जाती है और हमें बाद में परेशानियों का सामना कर पड़ता है। लोगों ने कहा कि हम चाहते है कि न केडी भंडारी यहां आए और न ही उनके लोग, जिससे हमें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ा।
चुनाव अभी हुए नहीं और लोग विरोध जताने भी शुरू हो गए है। नार्थ के लोग अभी से ही केडी भंडारी को देखना पसंद नहीं कर रहे और आगे पता नहीं केडी भंडारी का क्या होगा। जैसे नार्थ में केडी भंडारी का विरोध हो रहा है ऐसा लग रह है कि अब केडी भंडारी की नईया डूबने को समय नहीं लगेगा, क्योंकि चुनाव से पहले ही नार्थ के लोग केडी भंडारी का विरोध कर रहे है।