जालंधर, 06 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर वैस्ट वार्ड नंबर 40 में भाजपा नेता दर्शन लाल भगत के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। दर्शन लाल भगत ने मोहिंदर भगत का स्वागत किया और कहा कि मोहिंदर भगत मेरे बड़े भाई है और जालंधर वैस्ट से साफ़ छवि वाले ईमानदार नेता है। इस बार जालंधर वैस्ट से हम उनको एक बड़े मार्जन से जिताकर विधायक बनाकर विधानसभा भेजेगें। मोहिंदर भगत ने कहा कि दर्शन लाल भगत मेरे छोटे भाई है।
उन्होंने मेरी कैंपेन आरंभ कर दी है जिससे मेरी चुनावी मुहिम को बल मिलेगा। भगत ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया। कांग्रेस सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे सकी। कांग्रेस ने जो लोगों के साथ वादे किए थे उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। भाजपा के सत्ता में आते ही जनता की हर दिक्कतों को दूर किया जाएगा। भाजपा ही सिर्फ जनता की जन हितेषी पार्टी है।
इस लिए लोगों ने पंजाब में भाजपा की साफ़ छवि वाली डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना लिया है। पार्षद वीरेश मिंटू ने मोहिंदर भगत को विश्वास दिलाया कि इलाका वासिओं का पूरा समर्थन मिल रहा है,उन्होंने भाजपा को वोट देने का पक्का मन बना लिया है क्यूंकि पिछले 5 साल उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस अवसर पर जनकराज भगत,सुदेश भगत,राज कुमार भगत,ओम प्रकाश भगत,रमेश कुमार,अशोक कुमार,सतपाल भगत,मोहिंदर पाल नकोदरी उपस्थित थे।