ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा आज एक समारोह का आयोजन विधायक श्री राजिंदर बेरी को शुभकामनाएं देने हेतु आयोजित किया गया

जालंधर, 05 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : खेल उद्योग संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित समारोह का मंच संचालन करते हुए विकास जैन ने संक्षेप में श्री राजेंद्र बेरी की कारोबार जगत एवं महानगर वासियों के लिए समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्री बेरी हर समय शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहते हैं। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 5 वर्षों में श्री बेरी द्वारा स्थानीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा उठाए गए मुद्दों के हल के लिए हर संभव प्रयास किए गए। वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम जिससे कि खेल उद्यमियों को ही नहीं वरन पूरे पंजाब के कारोबारी जगत को फायदा हुआ।

वह स्कीम हेतु खेल उद्योग संघ पंजाब के संघर्ष को श्री बेरी का भरपूर समर्थन मिला और श्री बेरी के प्रयासों से ही वह स्कीम राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई। रविंदर धीर ने कहा 2013-2014 हेतु घोषित स्कीम के बाद जो आगामी वर्षों के लिए स्कीम घोषित की गई है उसमें कुछ कमियां है और इसके अलावा ट्रेड एंड इंडस्ट्री की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका समाधान होना बहुत जरूरी है और बहुत सारी समस्याओं के लिए श्री बेरी ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारा सहयोग किया।

उसके लिए हम इनके धन्यवादी हैं और इनके आगामी राजनीतिक जीवन हेतु हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। श्री बेरी ने अपने संबोधन में विगत 5 वर्षों में जालंधर शहर के विकास हेतु करवाए गए कार्यों के अलावा लगातार दो वर्षों से जारी महामारी में दिन रात किए गए अपने कार्यों की चर्चा की। इसके साथ-साथ श्री बेरी ने आश्वासन दिया की आने वाली उनकी पार्टी की सरकार में शहर के विकास के साथ-साथ कारोबार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button