ताज़ा खबरपंजाब

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनहितैषी बजट में हर वर्ग का हित सोचा: मोहिंदर भगत

आपदा में भी आत्मनिर्भर भारत के अवसर को आश्वस्त करता, आगे बढ़ाता बजट

जालंधर 1 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर वैस्ट हलके से भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए वर्ष 2022 -23 के आम बजट को जनहितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट में मोदी सरकार ने हर वर्ग का हित सोचा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सदैव जनता का भला सोचा है और यह बजट उसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करता हूं। मोहिंदर भगत ने कहा कि यह आपदा में भी आत्मनिर्भर भारत के अवसर को आश्वस्त करता, आगे बढ़ाता बजट है। यह वैश्विक आर्थिक तंगी-मंदी के बीच विश्वास और विकास को आत्मनिर्भर भारत की डोर से बांधने वाला बजट है।

 

मोहिंदर भगत ने कहा कि आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। भारत के युवाओं को 60 लाख नौकरियां मिलेगी जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता होगी। पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाकर दिए जाऐगें। सबका साथ-सबका विश्वास के मूल मंत्र पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं, युवा, किसानों, लघु उद्यमियों, व्यापारियों सभी का ख्याल रखा गया है। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button