मोगा/निहाल सिंह वाला(सचिन कौछड़) :- आज निहाल सिंह वाला में “एक नूर वैल्फेयर सोसाइटी” की ओर से एक विशेष मीटिंग का अयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी जी के डेरे पर हुआ। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जी के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए। बैठक में सदस्यगणों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी जी से आने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद गिरी जी महांराज ने बताया कि आज की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि 20 फरवरी को होने वाले चुनाव में सोसाइटी इस बार उस पार्टी को समर्थन करेगी जो पार्टी गरीबों के लिए काम करें, सरकारी अस्पतालों के हालात सुधारे, सरकारी स्कूलों की हालत सुधार कर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग दें। स्वामी जी ने यह भी कहा कि जो फ्री राशन फ्री बिजली फ्री फ्री का ऑफर दे रहे हैं , सोसाइटी उस पार्टी को कभी भी समर्थन नहीं देंगे।
गरीबों को उनका बनता हक दे, देश के नौजवानों को नौकरियां दे ,देश के बच्चे जो देश का भविष्य है उनको उच्च स्तरीय की शिक्षा सरकारी स्कूलों से प्राप्त हो, गरीब लोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में सही ढंग से हो, पंजाब को नशा मुक्त करे, हर जरूरत मंद व्यक्ति की बात सुनी जाए ,सरकारी दफ्तरों में बिना किसी सिफारिश के सभी कार्य हो, बेटियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। अगर कोई पार्टी हमारी यह मांगे स्वीकार करते हुए अश्वासन देती है, तो हमारी संस्था उस पार्टी को समर्थन करेगी और सोसाइटी के सभी सदस्य उस पार्टी का दिलों जान से प्रचार प्रसार करेंगे।
इस मौके पर पंजाब प्रधान शंकर यादव ने कहा कि स्वामी जी की ओर से बिल्कुल जायज मांगे प्रस्तुत की हैं।इस प्रकार जन कल्याणार्थ मांगों हेतु किसी भी पार्टी को संकोच नही करना चाहिए l जो भी पार्टी यह जायज मांगे जो लोकहित मैं है वह मानने को तैयार हो तो हमारी सोसाइटी के सदस्य व सोसाइटी के साथ जुड़े 100 परिवारों के साथ वह पार्टी को समर्थन देगी। इस अवसर पर ,जतिन अरोड़ा, मुख्त्यार सिंह, दीक्षा राम ,वचना, रोहित सूद ,मनीष वर्मा, कृष्णा यादव, लवली राजपूत, नंद राजपूत, रीमा रानी, लवप्रीत सिंह, गौरव, अमनदीप सिंह, और अन्य सदस्य उपस्थित थे।