ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

पिछले 5 वर्षो से हलके मे चल रहे अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वालो को नकार चुके लोग : मोहिंदर भगत

टिकट मिलने पर मोहिंदर भगत ने किया पार्टी हाईकमान का धन्यवाद

जालंधर, 21 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हाईकमान की तरफ से आज 34 उम्मीदवारों के नामों का पहली सूची का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें मोहिंदर भगत प्रदेश भाजपा प्रवक्ता को जालंधर वैस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है। मोहिंदर भगत ने भाजपा पार्टी हाईकमान माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी,अमित शाह ,जे पी नड्डा राष्ट्रीय प्रधान ,गजेंदर सिंह शेखावत चुनाव इंचार्ज पंजाब ,दुष्यंत गौतम प्रभारी ,संगठन महामंत्री पवन राणा,अश्वनी शर्मा प्रधान पंजाब भाजपा का धन्यवाद करता हूँ, भगत ने कहा, पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास उन पर जताया है वे उस पर खरा उतरेंगे

अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा,उनकी उम्मीदों पर खरा उतरुगा। जालंधर वैस्ट की सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालूंगा। कयोंकि वैस्ट क्षेत्र के लोग पिछले 5 बर्षो से हलके मे चल रहे अवैध कारोवारीयो को संरक्षण देने वाले को नकार चुके है। इस बार पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी। मोहिंदर भगत ने अपने पिता चुनी लाल भगत पूर्व कैबिनेट मंत्री,पंजाब से आशीर्वाद लिया और बधाई दी ।

जालंधर वैस्ट से मोहिंदर भगत को टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओँ में ख़ुशी का माहौल है, हजारों समर्थकों ने मोहिंदर भगत को बधाई दी और महिंदर भगत का मुँह मीठा करवाते हुए कहा कि कार्यकर्ता जालंधर वैस्ट की सीट बड़ी लीड से जीत कर भाजपा की झोली में डालेगें। कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की ख़ुशी में ढोल पर भांगड़ा डाला ।

इस अवसर पर विनीत धीर,राजीव ढींगरा,रमेश शर्मा,अमित लुधरा,दविंदर भरद्वाज,जनकराज भगत,अतुल भगत,सौरव सेठ,अमित संधा,सुदेश भगत,वीरेश मिंटू ,गौरव जोशी,राकेश राणा,नीटा बहल,बलदेव चौहान,मीनू शर्मा,नवीन सोनी,रमेश महाजन,कमल लोच,सुखदेव सिंह,भोला शर्मा,परवीन भारती ,अरुणा कुमारी,मनु,प्रगती सलारिया,अश्वनी बिट्टू,सुरिंदर कुमार,चंदन भगत,वरुण भगत,अर्शीका भगत, पंकज,मोहिंदर पाल नकोदरी ,रमेश महाजन,शेरा,रविंदर बाजवा,विजय काका,बिन्नी भगत व् बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button