चंडीगढ़ 10 जनवरी (न्यूज 24 पंजाब ) : बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने ड्रग मामले में घिरे वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ी राहत दी है। जानकारी मिली है कि हाई कोर्ट ने मजीठिया की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर कर दी है। वहीँ इसके साथ ही मजीठिया को जांच में सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दे कि पिछली सुनवाई के दौरान ड्रग्स मामले में फंसे सीनियर
अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को 10 जनवरी तक नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। आपको बता दे कि मजीठिया के खिलाफ मोहाली में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीँ इस मामले में मजीठिया ने पहले मोहाली की जिला अदालत में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की थी, इसे खारिज कर दिया गया था। जबकि, अब मजीठिया को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है।