जालंधर 8 जनवरी (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब के जिला जालंधर से बढ़ी खबर सामने आ रही है I जिला जालंधर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों में वृद्धि हो रही है I पंजाब सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है I इसका पालन करने के लिए प्रशासन ने आम लोगों को कहा गया है I इसके बावजूद भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है I
शुक्रवार के दिन जालंधर जिले में 271 नए मरीज मिले थे पर किसी की मौत नहीं हुई थीं और आज शनिवार के दिन 314 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसके अलावा 30 अन्य जिलों के रहने वाले हैं पर किसी की मौत नहीं हुई है Iन्यूज़ 24 पंजाब की टीम का पंजाब निवासियों से अनुरोध है कि सरकार द्वारा दी गई का गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहने,सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें,बार-बार हाथ साबुन से धोएं,सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे की इस कोरोना महामारी से बचा जा सके।