चंडीगढ़ताज़ा खबर

पंजाब में फिर बदले DGP, अब वरिष्ठ IPS अधिकारी वीरेश कुमार भावरा के हाथ होगी पंजाब पुु्लिस की कमान

चंडीगढ़, 08 जनवरी (ब्यूरो) : बड़ी खबर मिली है कि 1987 बैच के IPS अफसर वी.के भावरा पंजाब के नए डीजीपी होंगे। मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही उनके नाम पर मुहर लगाई है। जानकारी मिली है कि सरकार ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

आपको बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चार जनवरी को ही पंजाब में स्थायी डीजीपी लगाने के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया गया था। वहीँ सूत्रों की मानें तो यूपीएससी की ओर से भेजे गए पैनल को लेकर वीरवार और शुक्रवार के बीच की रात को एक बजे तक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा , मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा आदि के बीच लंबी चर्चा चली हालाँकि कोई फैसला नहीं लिया जा सका। वहीँ बताया जा रहा है कि आज सीएम ने भावरा के नाम पर मोहर लगा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button