अमृतसर एयरपोर्ट पर कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, इटली से आए 125 यात्री कोरोना पाजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
अमृतसर, 06 जनवरी (साहिल गुप्ता) : पंजाब में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है, इसी के साथ आए दिन कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं वीरवार को अमृतसर के एयरपोर्ट पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब इटली से अमृतसर लैंड हुई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पाजिटिव पाए गए जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिसके बाद प्रशासन ने सभी को आईसोलेट कर दिया है।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि वीरवार को इटली से लौटी फ्लाइट में करीब 180 लोग सवार थे। प्रशासन ने सभी यात्रियों को गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इटली से लौटे सभी यात्री पंजाब के विभिन्न शहरों से संबंधित हैं। वहीं प्रशासन द्वारा हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस की लाइनें लगी हुई हैं। और प्रशासन लगातार स्थिति को संभालना का प्रयास कर रही है।
जिक्रोयग्य है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के कोरोना की चपेट में आने से जहां प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लहर पाई जा रही है। जिक्रोयग्य है कि इससे पहले बुधवार को राज्यसभा सदस्य सुखदेव ढींडसा सहित पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अमृतसर के डीसी गुरप्रीत खैहरा और निगम प्रशसान संदीप ऋषि सहित कई बड़े अधिकारियों की भी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद सभी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।