ताज़ा खबरपंजाब

PM की सुरक्षा में लापरवाही करने वाली पंजाब सरकार से अगर सुरक्षा व्यवस्था नहीं संभाली जाती तो पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए : शिव सेना टकसाली

जालंधर 5 जनवरी (कबीर सौंधी) :भारत के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी आज बुधवार को पंजाब के दौरे पर आना था और फ़िरोजपुर में एक रैली को संबोधित करना था परन्तु देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पंजाब सरकार द्वारा ना किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी रैली वाली जगह पर नही पहुंच पाए और अगर पंजाब की सरकार देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को यकीनी ना बना सके। पंजाब आए प्रधानमंत्री वापिस दिल्ली लौटे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियो पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इन शब्दो का प्रगटावा शिव सेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने किया और उन्होंने कहा कि जो सरकार देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा नही कर सकती वो पंजाब के नागरिकों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी। सुनील कुमार बंटी ने कहा कि पंजाब में तुरन्त राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।पंजाब में कानून व्यवस्था डगमगा चुकी है।जिस रोड पर प्रधानमंत्री का काफला गुजरना था उसी रोड पर प्रदर्शन कारी पहले कैसे पहुंच गए कहा थी पंजाब की एजेंसिया।अगर प्रधानमंत्री पर हमला हो जाता तो पूरे देश मे दंगे फैल सकते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button