जालंधर : कोरोनावायरस पंजाब में धीरे-धीरे फिर से पैर पसारने लगा है। कोरोना के साथ-साथ अब पंजाब में ओमिक्रान ने भी दस्तक दे दी है और ओमिक्रान के तीन मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को कोरोना के 332 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ओमिक्रान का तीसरा मरीज जिला फतेहगढ़ साहिब से सामने आया है।
जिसके चलते सेहत विभाग और पंजाब सरकार की मुश्किलें और चिंता बढ़ने लगी हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस पटियाला से 98 और पठानकोट से 53 सामने आए हैं। वहीं, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा औ मोहाली में भी 30 से अधिक मामले सामने आए हैं।
वहीं, जालंधर में नर्सों, एनएचएम, नशा छुड़ाओ केंद्र व लैब टेक्नीशियन की हड़ताल के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में मरीजों की केवल ओपीडी ही हो रही है, मरीजों को कोई दवाई भी नहीं मिल रही। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हेल्थ वर्करों की हड़ताल से हालात और भी खराब हो सकते हैं।