चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को पंजाब रोडवेज के बेड़े में 100 नई बसों की सौगात दी तथा इन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए फ्री बस पास बनाए जाएंगे। इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि, परिवहन विभाग की तरफ से पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी के बेड़े में कुल 845 नई बसों को शामिल किया जा रहा है। और 102 बस स्टैंडों को अपग्रेड करने के आदेश दिए हैं।
इसके अंतर्गत आज नई बसें शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज नई बसों के साथ लोगों को बहुत फायदा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बस चलाई। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि सिर्फ ऐलान होते, वह आकर देखें कि ऐलानों को कैसे पूरा किया जा रहा है।