चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब की सियासत में उथल-पुथल और बगावतों का दौर भी जारी है। कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पंजाब की सियासत में बड़े धमाके भी हो रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया था कि एक परिवार के एक ही सदस्यों को विधानसभा चुनाव की टिकट दी जाएगी। इसी कड़ी में कांग्रेस हाईकमान ने एक और बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से नवजोत सिंह सिद्धू को भी बड़ा झटका लगा है।
दरअसल कांग्रेस हाईकमान ने तय किया है कि वे पंजाब में सीएम चेहरा घोषित नहीं करेंगे। कांग्रेस संयुक्त लीडरशिप की अगुआई में चुनाव लड़ेगी। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ भी शामिल होंगे। पार्टी हाईकमान ने दिल्ली में यह फैसला लेकर पार्टी के नेताओं को संदेश भेज दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी हाईकमान के इस फैसले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का नया रुख क्या होगा।