लुधियाना, 19 दिसंबर (ब्यूरो) : जिले में लूटपाट के मामले आए दिन सामने आ रहे है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है।
इसी कड़ी में नया मामला लुधियाना के गांव रणियां में सामने आया है। गांव रणियां स्थित आश्रम में घुसे लुटेरों ने आश्रम के बाबा और सेवादारों को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और सामान लूट लिया।
इस मामले में थाना डेहलों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस नेे उक्त केस गांव रणियां निवासी रविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में रविंदर सिंह ने बताया कि गांव रणियां में स्वामी रामेश्वरा नंद जी का कुटिया के नाम से आश्रम है।
6-7 दिसंबर की रात डेढ़ बजे 8-9 लोग दीवार फांद कर आश्रम में आए और स्वामी जी तथा अन्य सेवादारों से मारपीट की और उनको कमरों में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने आश्रम में गोलक से 1.65 लाख रुपए की नकदी, तीन मोबाइल फोन, चांदी के दो कड़े, तीन घड़ियां, एक टार्च और दो कारों की चाबियां चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि सभी लुटेरों ने मौंकी कैप से अपने चेहरों को ढांप रखा था। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी फुटेज मिल गई है, जिसे कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।