ताज़ा खबरपंजाब

शिव सेना टकसाली ने “गौ हत्या” करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला फूंक किया रोष प्रदर्शन

जालंधर 16 दिसंबर (बादल गिल) : आज शिव सेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में जालंधर श्री राम चौक (कंपनी बाग) में गौ हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी न होने के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया!जहा इस प्रदर्शन में शिव सेना टकसाली के जिला प्रधान राजू पहलवान व हिंदू संगठनों के नेता शिव सेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, बजरंग दल से इंदरजीत झा व राजू पहलवान ने पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन करते पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिव सेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा पिछले दिनों मलेरकोटला में गौ हत्या की गई और अब कुछ दिन पहले जीवन नगर लुधियाना में गौ हत्या कर उनके अंग काट कर फेंके गए

और मलेरकोटला गौ हत्यारों को पकड़ने के लिए एस.एस.पी मलेरकोटला दारा एस.आई.टी का भी गठन किया गया था लेकिन पुलिस प्रशासन गौ हत्यारों को अभी तक पकड़ नही पाई और प्रशासन गौ हत्यारों को पकड़ने में नाकामयाब है और जिस से हिंदू समाज में बहुत रोष पाया जा है जिसको हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा!और पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकारे व सरकार का कोई भी मंत्री व एम.एस.ए व पार्षद किसी ने भी गौ हत्या को लेकर दुख प्रकट वा गौ हत्यारों को सजा दिलाने की बात नहीं की और सुनील कुमार बंटी ने कहा सत्ता में बैठी पंजाब सरकार को 2022 में इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि हिंदुओं के धर्म में गौ माता की पूजा की जाती है और गौ माता को पूजा जाता है और हिंदू धर्म में गौ माता को मां का दर्जा दिया गया है लेकिन पंजाब सरकार ने गौ हत्या को लेकर हत्यारों को सजा दिलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जिससे 2022 के चुनावों में पंजाब सरकार को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा और सुनील कुमार बंटी ने कहा की गौ हत्यारों को जल्द न पकड़ा गया तो शिव सेना टकसाली सड़कों पर उतर कर हाईवे जाम करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी! इस अवसर पर अवतार सिंह , यूसफ कल्याण , राहुल , जोन्स , दविंदर , गंगा , मनमोहन , यतिन घई , अजय , संजय सेन , दिलचंद दिल्लू , सोनू , साहिल , मिठू , इत्यादि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button