मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ
जालंधर 16 दिसंबर (राज कटारिया) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान अंकित शर्मा, शम्मी जोशी एवं मानवी भार्गव से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संसार में मनुष्य के लिए सबसे बड़ी कल्याण प्राप्ति यही है कि उस का चित तीव्र भक्ति योग द्वारा प्रभु में स्थिर हो जाए। बुराई छोड़ने में लाभ है जो महापुरुषों के कहने पर तुरंत बुराई का त्याग और अच्छाई को ग्रहण कर लेते हैं वह बड़े लाभ को प्राप्त कर लेते हैं।
नवजीत भारदज ने कहा कि यदि तुम्हें सब के स्वामी अंर्तयामी प्रभु का ध्यान भजन करना है तो सदगुरु की श्ररण में जाकर ज्ञानोपदेश तथा उनका आशीर्वाद लेकर अभी से भजन शुरू कर दें आखिर तुम्हें कब समय मिलेगा। काल की गति बड़ी विचित्र है जो कभी हरे भरे वृक्ष थे, वह सब सूखे हो गए हैं और जलाने के लिए इंधन बन गये हैं। अत: समय को मत गंवाओ। उन्होने कहा कि हम सब आपको बार बार ब्रह्मज्ञानी संत महा पुरुषों के सत्संग की महिमा सुनाते हैं और बताते हैं कि इन सत्संगों का बड़ा लाभ है। ज्ञानी पुरुष पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी होते रहेंगे।
इस अवसर पर मुनीश शर्मा, एडवोकेट राज कुमार, रोहित बहल, मुकेश चौधरी, विक्रांत शर्मा,स जसविंदर सिंह,मोहित बहल, राजेन्द्र कत्याल, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, राजेश महाजन, गितेश, यज्ञदत्त,
अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, पंकज, मानव शर्मा, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।