जालंधर 4 दिसंबर (कबीर सौंधी): आज जालंधर में निजातम नगर के अद्वैत स्वरूप आश्रम में कोविड-19 का 100वाँ कैंप लगाया गया जिसमें हजारों लाखों लोगों ने लाभ उठाया इस मौके अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के डायरेक्टर एडवोकेट विक्रांत राणा लीगल सेल पंजाब और उनकी टीम को कोविड19 टीकाकरण कैम्प लगाने में जो उनके संगठन द्वारा सहयोग दिया गया उसके लिए सिवल सर्जन और आश्रम की कमेटी की तरफ़ से सम्मानित किया गया
राणा ने कहा आश्रम कमेटी के सहयोग से यह सब संभव हो पाया है और लोगों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया वह अपना अपने परिवार समाज और देश के हित में इसे जरूर लगवाएं । इस मौके पर सेहत विभाग सिविल सर्जन के साथ उनकी टीम ,संगठन के चीफ़ मीडिया अड्वाइज़र सुरिंदर रणदेव, क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट सिधु, मोहन लाल,मोनु भाटिया,अनमोल ग्रोवर इत्यादि हाजिर हुई जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया आश्रम के पदाधिकारियों के साथ साथ सेवा भावना से काम करने वाले लोगों को भी पुरस्कार दिया गया