ताज़ा खबरदिल्लीपंजाब

मनजिंदर सिंह सिरसा ने धक्केशाही और बुरे व्यवहार के अकाली दल के दावों की उड़ाई धज्जीयां

दिल्ली 4 दिसंबर (ब्यूरो) : भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने उन को पार्टी में शामिल करवाने धक्केशाही और बुरे व्यवहार के अकाली दल के दावों की धज्जीयां उड़ाते हुए स्पष्ट किया कि उनका भाजपा में शामिल होने का एकमात्र उद्देश्य सिख कौम की सेवा करना है और इस पार्टी में शामिल होने से उनको ऐसा प्लैटफॉर्म मिल गया है जिस के साथ उन को लंबे समय से लटक रहे सिख मसले हल करवाने में सहायता मिलेगी।

यहां जारी किए एक ब्यान में स: मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि उनको अकाली लीडरशिप की तरफ से लगाए आरोपों पर हैरानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने उनके साथ जबरदस्ती ही करनी होती तो फिर पार्टी उनको दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान के तौर पर ही पार्टी में शामिल होने के लिए कहती न कि व्यक्तिगत तौर पर शामिल करवाती। उन्होंने कहा कि वह स्वैइच्छा के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं क्योंकि इस इस पार्टी के साथ गठजोड़ टूटने के बाद अकाली दल सिख मसले हल करवाने के लिए काम करने की सामथ्र्य में नहीं रहा क्योंकि उसकी कोई बाज़ू पकडऩे वाला नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अकाली दल पर किसी भी तरीके के आरोप लगाये बगैर छोड़ा है। जब कि कई दूसरों ने इस सबसे पुरानी पार्टी पर एक ही परिवार पर केंद्रित होने और बेअदबी और नशों के मामलों के कई आरोप लगा कर पार्टी छोड़ी।
उन्होंने कहा कि मैं एक पॉजीटिव व्यक्ति हूँ जिसका मकसद कौम की सेवा करना है और यह तो ही संभव हो सकता है यदि आप राष्ट्रीय पार्टी के मैंबर हों। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद के साथ यह दृड़ संकल्प किया है कि वह सिर्फ सिख कौम के मसले हल करने और कौम की मांगें पूरी करवाने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और किसी की तरफ से भी लगाए जाने वाले बेफजूल दोषों के साथ उन का ध्यान भटकने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल आज एक क्षेत्रीय पार्टी में सिमट कर रह गया है। जैसे कि पार्टी लीडरशिप दावा करती है और इसका देश भर के सिख मसलों पर ध्यान नहीं है। उन्होंने ओर कहा कि पंजाब से बाहर बसते बल्कि पंजाब में भी बसते सिख अपने मसलों के लिए उनकी तरफ देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेघाल्या, मध्य प्रदेश, और यू.पी के सिखों के कई मसलों ने उनको घेरा हुआ है और वह संकट का हल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस के इलावा गुरुद्वारा डोंगमार, ज्ञान गोदड़ी और अनेकों अन्य मसलों को हल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह मसले भाजपा जैसे प्लैटफॉर्म पर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद करके हल हो सकते हैं। मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मसले हल करने में भी सहायता कर सकता हूँ।
स: सिरसा ने कहा कि दिल्ली में सिख यूनिवर्सिटी की स्थापना करना और सिख विद्यार्थियों को बुलन्दियां छूने में मदद करना उनका लक्ष्य है जो वह एक भाजपा नेता के तौर पर देश में कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button