जालंधर 22 नवंबर (कबीर सौंधी) : PSPCL के ग्रिड सब स्टेशन इम्पलाईज यूनियन की तरफ से अपनों मांगो को लेकर यूनियन के कर्मचारियों ने शक्ति सदन PSPCL काम्प्लेक्स में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद यूनियन के कर्मचारियों ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी से मुलाक़ात कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। वहीँ अवतार हैनरी की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनकी मांग को पंजाब सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि यूनियन की मांगो का हल निकल सके।
बता दे कि PSPCL की मैनेजमेंट की तरफ से बिजली मुलाज़िमों की उचित मांगो को मानकर लागू न करने के कारण पंजाब में 15-11-2021 से फीडर से ग्रिड मुलाज़िम लगातार हड़ताल पे चल रहे है। वहीँ मैनेजमेंट कुछ भी नहीं कर रही है। मुलाज़िमों की हड़ताल से पंजाब में ब्लैक आउट के हालात बन सकते है।
वहीँ यूनियन के कर्मचारियों ने कहा कि पंजाब सरकार व मैनेजमेंट के नकारत्मक रवैये के कारण बिजली मुलाज़िमों की महत्वपूर्ण मांग पे बैड 1-12-2011 से पंजाब सरकार की तर्ज़ पर लागू करवाने के लिए बिजली मुलाज़िम पिछले 10 सालों से संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा सरकार व मैनेजमेंट ने मीटंगे कर झूठे आश्वासन देते हुए बिजली मुलाज़िमों के हक़ मार कर रखे है। उन्होंने कहा पंजाब सरकार ने 1-12-2011 को सकेलों में पंजाब के अंदर शोध कर दी थी।पंजाब सरकार ने ये पे बैड 1-12-2011 से अपने मुलाज़िमों पे लागू कर दिया था। लेकिन बिजली मुलाज़िमों की 4 से 9 कैटेगरियों को ये पे बैड नहीं दिया गया। वहीँ मैनेजमेंट व सरकार ने बिजली मुलाज़िमों की वख वख यूनियननो के साथ लिखती समझौते करके भी ये पे बैड 1-12-2011 से जारी नहीं किया।
आखिर अब बिजली मुलाज़िमों का सबर का बन टूट गया है और पिछले दिनों से 27 -10 -2021 व 28 -11 -2021 को विरोध करते हुए सामूहिक छुट्टी का एलान कर दिया , पावर कॉम मैनजमेंट ने 26 -10- 2021 व 2 -11-2021 को मुलाज़िमों की वख वख जथेबंदियों से मीटंग की और लिखित कहा कि मैनजमेंट मुलाज़िमों की इस उचित मांग को स्वीकार करती है और 10-11-2021 को ये लागू कर दी जाएगी। लेकिन मैनेजमेंट ने 10 -11 -2021 को भी उनकी मांग पूरी नहीं की।