चंडीगढ़ (व्यूरो) : पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक्शन में हैं और उन्होंने पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक जा रहीं बादल परिवार की इंडो कैनेडियन बसों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इंडो कैनेडियन बसें कांट्रेक्ट कैरियर यानी टूरिस्ट परमिट पर चल रही हैं और पंजाब सरकार को इससे एक करोड़ का प्रति माह नुकसान हो रहा है क्योंकि पंजाब सरकार की वॉल्वो बसों को दिल्ली बस स्टैंड से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मंत्री राजा वड़िंग ने विभाग के अलावा अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब की है। इस पर एक्शन किसी भी वक्त लिया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजा वड़िंग ने इंडो कैनेडियन बसों के मामले को काफी गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को इस पर सख्ती से पूरी रिपोर्ट तलब करवा ली है। वर्ष 1993 के रूल्स के मुताबिक टूरिस्ट परमिट पर सिर्फ टूरिस्ट सर्किट पर ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है पर इंडो कैनेडियन बसें इस परमिट को स्टेज कैरेज परमिट के रूप में इस्तेमाल कर जगह जगह से सवारी उठाकर सीधे एयरपोर्ट जा रही हैं। इंडो कैनेडियन बस की टिकट ऑनलाइन बिक रही हैं, जिनको नहीं बेचा जा सकता।
नियम यह है कि टूरिस्ट परमिट पर बसें चलाने वाले संचालक के पास यात्रियों की लिस्ट होनी चाहिए। आईडी, नाम को आरटीए की तरफ से अप्रूव कराना होता है लेकिन यहां पर इंडो कैनेडियन बसें नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को बैठाया जा रहा है।