चंडीगढ़, 06 नवंबर (ब्यूरो) : बता दे कि पंजाब में महंगाई और 1984 दंगों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल बादल (SAD) के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन किया। वहीँ पुलिस ने शिअद वर्करों को रास्ते में ही रोक लिया। जानकारी मिली है कि वहां अकाली वर्करों पर हल्के बल का इस्तेमाल किया गया और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। वहीँ SAD का आरोप है कि अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने जा रहे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, हक मांग रहे अध्यापकों और अन्य लोगों पर लाठीचार्ज किए जा रहे हैं और यह लोकतंत्र की हत्या है, लोगों को अपनी आवाज उठाने का भी हक भी नहीं मिल रहा है।
इसके अलावा जानकारी मिली है कि शिअद ने ऐलान किया कि 8 नवंबर को होने वाले विशेष सेशन के दौरान वह गांधी परिवार के खिलाफ रेजोल्युशन लाने की मांग करेंगे और इसके लिए वह दूसरी पार्टियों से सहयोग की भी अपील करेंगे। वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिसे शिअद कार्यकर्ताओं ने हटा दिया। वहीँ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की अगुवाई में शिअद वर्कर पैदल ही सीएम हाउस की ओर मार्च करने लगे। वहीँ पुलिस ने सीएम हाउस की ओर जा रहे अकाली वर्करों को हलका बल प्रयोग कर कुछ ही दूरी पर रोक लिया। फिर शिअद वर्कर वहीं पर धरने पर बैठ गए। वहां SAD अध्यक्ष सुखबीर बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया और दलजीत सिंह चीमा ने पार्टी वर्करों को संबोधित किया।